Privecy Policy

Privecy Policy

PRIVACY Policy

प्रिय पाठक, नमस्कार

आपको इस वेबसाइट/ब्लॉग की गोपनीयता नीति के बारे में बताना चाहते हैं, अगर आप हमारी वेबसाइट/ब्लॉग www.livechhattisgarh.com का उपयोग करते हैं तो आपको हमारी गोपनीयता नीति का पालन करना होगा।

● वेबसाइट/ब्लॉग में क्या है -

हमारे वेबसाइट/ब्लॉग में छत्तीसगढ़ प्रदेश की हर एक छोटी - बड़ी घटना क्रम को समावेश की जाती है. छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति , वेषभूषा, रहन-सहन  , जीवन शैली, सहज सरल स्वभाव के भोले- भाले और छत्तीसगढी़या प्रेमी लोगों के व्यक्तित्व और छुपे हुए अभिव्यक्ति को देश-दुनिया की सामाजिक पटल पर प्रदर्शित करना "लाइव छत्तीसगढ़" का मुख्य उद्देश्य रही है । इसके अलावा देश-विदेश की घटनाओं व भूत, वर्तमान और भविष्य के परिदृश्य को खबरों के रूप में जानकारी हेतु शेयर किया जाता है। अगर आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो आप संपर्क (ई-मेल) करके इस वेबसाइट के माध्यम से ले सकते हैं।

● हम आपके लिए क्या कर सकते हैं-

हम इस वेबसाइट/ब्लॉग में जो भी जानकरी प्रसारित करते हैं उसके बारे में हमें कमेन्ट के माध्यम से बता सकते हैं या पूंछ सकते हैं। हमारी जानकारी आपको कैसे लगी इस बारे में आपकी राय आपेक्षित है।

● वेबसाइट/ब्लॉग www.livechhattisgarh.com ' का उपयोग-

1. इस वेबसाइट/ब्लॉग में किसी भी प्रकार का गलत कमेन्ट करना अपराध की संज्ञा में आएगी।
2. वेबसाइट/ब्लॉग के माध्यम से जो जानकारी शेयर होंगी उससे सम्बन्धित आप कमेन्ट कर सकते हैं।
3. अगर आपको इस वेबसाइट/ब्लॉग में डाली गई सामग्री से किसी भी प्रकार की शिकायत/सुझाव हो तब आप हमसे सीधे सम्पर्क (ई-मेल) कर सकते हैं।

● थर्ड पार्टी लिंक-

आप हमारे बिना अनुमति के इस वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का कोई लिंक शेयर न करें।

● कुकीज़-

कुकीज़ एक छोटा फाइल होता है जो ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है उसे कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव में भेज देती है। हम अपनी वेबसाइट के लिए कूकीज का इस्तेमाल करते हैं।

● गोपनीयता नीति में परिवर्तन-

हम अपने वेबसाइट की गोपनीयता नीति कभी भी परिवर्तित कर सकते हैं और इसकी जानकरी समय समय पर आर्टिकल/लेख के माध्यम से बताया जावेगा।

● नियम व शर्त-

हमें आशा है आप गोपनीयता नीति का पालन करेंगे।

● सर्वाधिकार सुरक्षित-

मुझे/हमें अपने/आपके कमेन्ट को मिटाने, अनापेक्षित ठहराने, बाधित करने और प्रकाशित करने का पूरा अधिकार है, उम्मीद है आप मेरे/हमारे ब्लॉग पर कोई गलत कमेन्ट नहीं करेंगे।

● क़ानूनी पहलू-

मेरे/हमारे वेबसाइट/ब्लॉग से संबंधित किसी भी तरह के क़ानूनी मसले/प्रकरण पर विचार विमर्श/समझौते के लिए न्यायालयीन क्षेत्र छत्तीसगढ़ राज्य के जगदलपुर, ज़िला बस्तर का न्यायालय क्षेत्र होगा।

● सब्सक्राइब नीति-

अगर आप व्यस्त रहते हैं व हमारे वेबसाइट/ब्लॉग को जानकारी से बने रहने इस्तेमाल कर पाने हेतु समयाभाव के कारण उपयोग नही कर पाते हैं, लेकिन हमारे वेबसाइट/ब्लॉग के प्रत्येक आर्टिकल/लेख से आप जानकारी हेतु बने रहना चाहते हैं। तब अपने ई-मेल पर लगातार आप हमारे आर्टिकल/लेख को मंगवाने हमें सब्सक्राइब कर सकते हैं।
इसप्रकार जब भी हमारे वेबसाइट/ब्लॉग पर कोई आर्टिकल/लेख के अपडेट होते ही वह आपके ई-मेल पर भेज दी जाएगी और सब्सक्राइब करने का तात्पर्य यही होगा कि इसके लिए आपको किसी भी तरह की आपत्ति नही है।

● स्पष्टीकरण/स्वीकार्यता-

मैंने उक्त नियम अच्छी तरह पढ़ कर समझ लिया है व मैं उक्त नियमों का पालन करूंगा/करूंगी। मैं आपके वेबसाइट/ब्लॉग पर प्रसारित आर्टिकल/लेख को पढ़ने/देखने के लिए सब्सक्राइब नीति का पालन करते हुए लिंक भेजने की अनुमति देता/देती हुं।