पंडरीपानी में पार्थिव शिवलिंग पूजन अभिषेक

पंडरीपानी में पार्थिव शिवलिंग पूजन अभिषेक

लाइव छत्तीसगढ़ मैनपुर | महाशिवरात्रि पर शनिवार को भुवनेश्वर महादेव पंडरीपानी मैनपुर कला में शांति धाम साधक कल्याण समिति व श्री दंतेश्वरी धाम गुरु सत्ता आध्यात्मिक संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा गुरु जी डॉ. आनंद मतावले के सानिध्य व दिशा निर्देशन में सहस्त्र पार्थिव शिवलिंग एवं एकादश किलोग्राम पारदेश्वर मनोहर शिवलिंग का पूजन मंत्र में अभिषेक प्रातः से साधक को शिष्यों द्वारा संपन्न किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी क्षेत्र वासियों को सपरिवार सहित उपस्थित होने की अपील की गई है इसकी जानकारी रामधन जोशी एवं चंद्रशेखर सिन्हा ने दी है।