लाइव छत्तीसगढ़ मैनपुर। आदिवासी भारत महासभा (ए.बी.एम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) रेड स्टार के राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड भोजलाल नेताम का आज दिनांक 04 फरवरी 2023 को आकस्मिक निधन हो गया. 75 वर्षीय कॉमरेड नेताम ग्राम जिडार, मैनपुर, जिला गरियाबंद के निवासी थे. वे अपनी युवा अवस्था से ही कम्युनिस्ट विचारधारा से प्रभावित थे. वे भारत में साम्यवादी क्रांति के समर्थक थे और एक पूर्णकालिक पेशेवर क्रांतिकारी थे जिन्होंने अपना जीवन क्रांति के आदर्शों व सिद्धांतों पर संघर्ष करते हुए बिताया।
![]() |
भोजलाल नेताम |
पार्टी के राज्य कमेटी सचिव कॉमरेड सौरा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुये कहा कि कॉमरेड नेताम का आकस्मिक निधन पार्टी एवं उनके परिवार के लिये भारी क्षति है. उनके निधन से पूरे आदिवासी क्षेत्र में शोक व्याप्त है. वे बिन्द्रानवागढ़, गरियाबंद क्षेत्र में एक वरिष्ठ वामपंथी विचारक और नेता के तौर पर लोकप्रिय थे. वे वर्ष 2016 से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) रेड स्टार के सक्रिय राज्य कमेटी सदस्य थे. वे 2018 में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा सीट से विधायक एवं 2019 में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार रहे।
कॉमरेड नेताम शुरुआती दौर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य रहे. उन्होंने 1985 में तत्कालीन सोवियत रूस और यूक्रेन का दौरा किया, रूसी नेताओं से मुलाकात की तथा उस दौर के राजनीतिक-सामाजिक हालातों को समझा. भारत आकर उन्होंने मजदूर, किसान, आदिवासियों के हित में कई महत्वपूर्ण संघर्षों व आंदोलनों का नेतृत्व किया. इस संबंध में उन्हें दर्जनों बार जेल भी जाना पड़ा लेकिन वे निरंतर संघर्ष को आगे बढ़ाते रहे. वर्तमान में आदिवासी भारत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उन्होंने जल-जंगल-जमीन, पेसा कानून, एवं आदिवासियों के अधिकारों और उनपर बढ़ते दमन के खिलाफ निरंतर अपनी आवाज बुलंद किया।
आदिवासी भारत महासभा (ए.बी.एम) एवं भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) रेड स्टार कॉमरेड भोजलाल नेताम को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है उक्त जानकारी कॉमरेड सौरा राज्य सचिव छत्तीसगढ़ राज्य कमेटीभारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) रेड स्टार ने दी है।