गरियाबंद न्यूज़ gariaband news छत्तीसगढ़ प्रदेश की टॉप खबरें देखने के लिए रोजाना लाइव छत्तीसगढ़ विजिट करें।
Gariaband जिले की बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र मैनपुर और देवभोग में बिजली कटौती फिर से शुरू हो गई है, रबी की फसल तैयारी शुरू होते ही अक्सर गरियाबंद के बिन्द्रानवागढ़ मैनपुर एवं देवभोग क्षेत्र के किसान बिजली गुल होने से हमेशा परेशान रहते हैं।
विद्युत विभाग मैनपुर हमेशा से विद्युत आपूर्ति में नाकाम रही है, गर्मी के मौसम आते ही लो वोल्टेज एवं बिजली गुल का ड्रामा चालू हो जाता है। लो वोल्टेज के चलते इन क्षेत्रों में अक्सर किसान अपने खेतों में भरपूर मात्रा में पानी की सिंचाई नही कर पाते जिससे धान की फसलें पानी के अभाव में बर्बाद हो जाता है। जिससे किसानों को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है।
Gariaband news देखने के लिए live chhattisgarh को रोजाना विजिट कर सकते हैं।