क्या आपको पता है राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना की राशि आपके बैंक खाते में कब आया और कितना रुपया आया है। छत्तीसगढ़ में भूमिहीन मजदूर पात्र हितग्राहियों को एक वर्ष में 6000/- रुपए प्राप्त होता है।
एक बार में 2000/- रुपए हितग्राही के बैंक खाते में डायरेक्ट जमा होता है। कई हितग्राहियों के मन में यह संख्या है कि राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर किसान न्याय योजना की राशि खाते में नहीं आ रही है परंतु यह एकमुश्त ₹6000 खाते में जमा ना होकर ₹2000 तीन किस्त में जमा हो रही है अगर आप ऑनलाइन online अपनी राजीव गांधी किसान भूमिहीन मजदूर न्याय योजना की राशि चेक करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप फालो कर सकते हैं।
Rajiv Gandhi bhumihin majdur online rashi kaise check karen
अपनी राशि खाते में जमा हुई या नहीं यह चेक करने के लिए आपका रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।
1.आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
2. मोबाइल नंबर भी होने चाहिए।
3. पंजीयन क्रमांक
अगर ये तीनों आपके पास है तो आप अपने राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर किसान न्याय योजना की राशि की अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।
सबसे पहले आप गूगल पर Rggbkmny cg सर्च करें
फस्ट पेज पर आपको आफिशियल वेबसाईट https://rggbkmny.cg.nic.in/reginfo.aspx दिखाई देगा । इस वेबसाईट पर क्लिक करें।
इसके बाद यह राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर किसान न्याय योजना की आफिशियल वेबसाईट ओपन होगा।
इसके बाद लेफ्ट साइड में वेबसाईट का मेनू दिखाई देगा उस क्लिक करें आपको चार विकल्प दिखाई देगा,
- 1.पंजीयन क्रमांक के द्वारा
- 2.नाम के अंश से
- 3.मोबाइल नंबर के आधार पर
- 4.आधार नंबर के आधार पर
आपके पास जो भी उपलब्ध हो उस पर क्लीक करें और अपना पंजीयन क्रमांक , मोबाइल नंबर अथवा आधार नम्बर डालकर अपना राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर किसान न्याय योजना राशि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।