Gariaband news/मैनपुर। सरपंच अंजुलता नागेश एवं जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम के आग्रह पर ग्राम पंचायत तुहामेटा के विशेष कमार जनजाति के ग्राम तुहामेटा खजरायनपारा में गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने कमार जनजातियों का हाल चाल जाना, कलेक्टर ने यहां के लोगों के समस्याओं के बारे में पूछा जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि तुहामेटा पंचायत बने 30-32 साल बाद भी खजरायनपारा आज भी पंचायत मुख्यालय से कटा हुआ है 30-32 साल बाद खजरायनपारा से पंचायत मुख्यालय तक मनरेगा से सड़क निर्माण हो रहा है परन्तु बीच में नदी होने के कारण राशन सामग्री एवं ग्राम पंचायत जाने में दिक्कत होती है , ग्रामीणों ने कलेक्टर से नदी पर रपटा निर्माण की मांग की जिस पर कलेक्टर प्रभात मलिक ने नदी का जायजा लेकर परिस्थिति के अनुरूप 49 लाख रुपए अनुमानित लागत की चेकडैम बनाने की बात कही।
सरपंच प्रतिनिधि लोकेश नागेश एवं ग्रामीणों ने तुहामेटा से भालुकोना कच्ची सड़क को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में जोड़ने कलेक्टर प्रभात मलिक से निवेदन किया। जिस पर कलेक्टर ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी मैनपुर आशिस अनुपम टोप्पो को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना हेतु ग्राम पंचायत तुहामेटा की सड़कों की सूची सहित जानकारी प्रेषित करने को कहा। तथा खजरायनपारा नाला पर लगभग 49 लाख रुपए अनुमानित लागत की चेकडैम बनाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी रमेश कंवर को स्टीमेट बनाने को कहा।
मौके पर कलेक्टर प्रभात मलिक के साथ गरियाबंद जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गुंजेश कपील, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशिस अनुपम टोप्पो जनपद पंचायत मैनपुर, कार्यक्रम अधिकारी रमेश कंवर जनपद पंचायत मैनपुर, सरपंच प्रतिनिधि लोकेश नागेश, रोजगार सहायक चैन सिंह मरकाम, पंच सुबेसिंह सोरी, राजाराम नेताम, सहदराम, अमृतलाल नागेश एवं ग्रामीण उपस्थित थे।