झरियाबाहरा में नेशनल हाईवे 130 सी देवभोग मार्ग पर एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को घेराबंदी कर पकड़ने में मैनपुर पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। मिली जानकारी के अनुसार थाना मैनपुर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति झरियाबाहरा तिराहा के पास एक बैग में गांजा रखकर खड़ा है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुये थाना प्रभारी मैनपुर ताराचंद रजक एवं हमराह स्टाफ ने तत्काल झरियाबाहरा तिराहा के पास पहुंचकर उक्त व्यक्ति की घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपी तोशिफ खान पिता हामिद खान उम्र 25 साल निवासी माधवपुर खेरदा थाना मानटाउन जिला सेवई रायपुर रत्न भूमि 4 Nov 2022 माधवपुर राजस्थान के कब्जे से एक बैग में 1 पैकेट में कुल 14.500 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके साथ ही एक नग मोबाईल सहित कुल 1 लाख 45 हजार रुपए का सामान बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 114/2022 धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण अजमानतीय होने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मैनपुर उनि ताराचंद रजक, प्रधान आरक्षक डिगेश्वर साहू, विनोद सिंह नरेटी एवं आरक्षक संजय सुर्यवंशी, राकेश टंडन, दीपक साहुए कोमल सोनकर, सैनिक पुरुषोत्तम डहाटे की सराहनीय भूमिका रही।
मुखबिर से मिली सूचना पर मैनपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।