CG NEWS: नवा खाई की ऐच्छिक अवकाश। जाने किस दिन रहेगा नवा खाई छुट्टी।

CG NEWS: नवा खाई की ऐच्छिक अवकाश। जाने किस दिन रहेगा नवा खाई छुट्टी।

CG News: छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने नवाखाई पर्व पर ऐच्छिक अवकाश की घोषणा करी है। इसके पहले 3 सितंबर को नवा खाई की ऐच्छिक छुट्टी करी थी , परंतु इस सम्बन्ध में विभाग ने छूट्टी के तारीख में परिवर्तन किया है।


राजधानी रायपुर सहित ओडिशा और अलग-अलग हिस्सों में नवा खाई त्यौहार छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्यौहार है , इसको ध्यान में रखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने ऐच्छिक अवकाश की घोषणा करी है।

अवकाश की परिवर्तन तारीख 1 सितंबर 2022 दिन गुरुवार को नवा खाई की ऐच्छिक अवकाश रहेगा।