मैनपुर में बिजली की आंख मिचौली का खेल शुरू किसान हुए चिंतित। gariaband news

मैनपुर में बिजली की आंख मिचौली का खेल शुरू किसान हुए चिंतित। gariaband news

gariaband news, vidyut vibhag mainpur

छत्तीसगढ़ न्यूज़। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड में स्थित विद्युत सब स्टेशन से वितरित होने वाली विद्युत कनेक्शन मैनपुर क्षेत्र के सभी इलाकों में बीते कुछ सप्ताह से बिजली कटौती की परेशानी से जूझ रहा है।

बिजली कटौती की बात नई बात नहीं है अक्सर गर्मी के दिनों में मैनपुर के क्षेत्रों में बिजली कटौती होना आम बात है जोकि रवि फसल किसानों एवं आम लोगों के लिए चिंतनीय बात है।

बिजली कटौती का खेल मैनपुर इलाकों में वर्षों से चला आ रहा है परंतु इस समस्या के निदान हेतु किसी ने आज तक ध्यान नहीं दिया जिसका खामियाजा आम जनता एवं किसान भुगत रहे हैं।

लोग गर्मी से तरबतर हैं फिर भी लो वोल्टेज एवं बिजली कटौती किया जा रहा है हमेशा से ही मैनपुर क्षेत्र में ही वोल्टेज सप्लाई से जनता परेशान है रवि की फसल पर भी इसका असर पड़ रहा है किसानों के खेतों में पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

लो वोल्टेज की समस्या एवं बिजली कटौती को लेकर शासन प्रशासन गंभीर नहीं है।

छत्तीसगढ़ की तमाम लेटेस्ट न्यूज़ के लिए विजिट करें www.livechhattisgarh.com