ranu sahu ias रानू साहू आईएएस बायोग्राफी
Ranu sahu introduction:-
Ranu Sahu छत्तीसगढ़ की कोरबा जिले की जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट है वर्तमान में वे जून 2021 से कोरबा जिले में सेवारत हैं।
ranu sahu रानू साहू वर्ष 2010 से छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभागों में बतौर सिविल सेवक लगातार कार्यरत हैं.
छत्तीसगढ़ कोरबा से पहले रानू साहू Ranu Sahu IAS की पोस्टिंग कहां थी ?
commissioner (आयुक्त), commercial texes (वाणिज्यिक कर)
कब पोस्टिंग हुई थी ?
Ranu Sahu Ias की पोस्टिंग 26 मई 2020
छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड रायपुर में एम.डी.का अतिरिक्त प्रभार
पोस्टिंग तारिक 31 अक्टूबर 2020
रानू साहू education
उसने बी.एस.सी.किया है रानू साहू का प्रदर्शन और निर्णय क्षमता असाधारण है वह छत्तीसगढ़ से बिलॉन्ग करती हैं।
Ranu Sahu ias की पति कौन है ?
उनके हसबैंड का नाम- जय प्रकाश मौर्य अई. ए. एस.।
रानु साहू आई. ए. एस. बायोडाटा
ranu sahu IAS ID No. - 109E03
ranu sahu Email ID - ranu.sahu@ias.nic.in
Education qualifications - B.S.C.
कोरबा जिला आफिसीय सम्पर्क
फोन नंबर - 07759-222886
फैक्स नम्बर - 07750-224200
ईमैल- corba.cg@nic.in
Ranu Sahu ias born place
छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले के एक छोटे से गांव पांडुका ranu sahu की जन्म स्थान है, रानू साहू बचपन से ही पढ़ाई में बहुत आगे थीं। उनहोंने 10 वीं कक्षा तक की पढ़ाई पांडुका में ही पुरी की।
Ranu Sahu की सपने
उन्हें पुलिस की वर्दी बहुत आकर्षित करती थी। वो खुद को हमेशा पुलिस की वर्दी में देखतीं और सपने देखती थीं, ऐसे में उन्होंने डीएसपी बनने की सपना जागृत हुई।
रानु साहू एक साधारण किसान परिवार से सम्बन्धित रखते हैं उनके पिता एक साधारण किसान हैं रानु साहू की माँ ने बेटी की हौसला बढ़ाई ।
रानू साहू ने ग्रेजुएशन के बाद पुलिस की तैयारी करने फॉर्म भर दिया। हाई कोर्ट ने रिज्ल्ट पर रोक लगा दी थी लेकिन जब दोबारा रिजल्ट घोषित किया गया तो वो पास हुईं और आखिरकार रैंक के हिसाब से ranu sahu को डी.एस.पी.का पद मिला।
पुलिस की सर्विस के साथ ही उन्होंने IAS की भी तैयारी जारी रखी। साल 2009 में IAS का एग्जाम भी पूरी की और कांकेर की कलेक्टर बनीं। वे कांकेर जिले की 14वीं कलेक्टर तथा चौथी महिला कलेक्टर रही हैं। ranu sahu ias के प्रयास से जिले की आम लोगों को शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर लाभ प्राप्त हो सका।