dhan bonus 2021 3rd kist
chhattisgarh news. दीपावली पर्व आने के पहले एक और बड़ी सौगात किसानों के लिए छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने दी है राजीव गांधी किसान न्याय योजना का तीसरी किस्त का ऐलान भूपेश बघेल ने किया है।
1 नवंबर 2021 यानी कि कुछ ही दिनों बाद छत्तीसगढ़ के किसानों के खाते में राजीव गांधी न्याय योजना की तीसरी किस्त सीधे हस्तांतरित की जाएगी।
आपको बता दें कि 2021 खरीफ फसल खरीदी राजीव गांधी किसान ने योजना के साथ की गई जिसमें पहली किस्त राजीव गांधी की पुण्य तिथि 20 मई को सीधे किसान के खातों में ट्रांसफर की गई तथा दूसरी किस्त 20 अगस्त राजीव गांधी की जयंती पर की गई और अब राजीव गांधी किसान या योजना की तीसरी किस्त 1 नवंबर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर की जाएगी।
Tags,
dhan bonus 2021,dhan bonus 2021 3rd kist,