क्या छत्तीसगढ़ सीएम ढाई साल में बदल जायेगा? chhattisgarh news
chhattisgarh news. उत्तर प्रदेश में छत्तीसगढ़ सीएम chhattisgarh cm भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के ब्राह्मण समाज पर बयानबाजी को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल तेज हो चुकी है। दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल इन दिनों उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ, जिसमें वे ब्राह्मणों को गंगा के पार भेजने की बात कर रहें है, नंद कुमार बघेल nnandkumar baghel का कहना है कि ब्राह्मण विदेशी हैं वे परदेशी हैं। खबरों की माने तो उत्तर प्रदेश चुनाव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
nandkumar baghel news
chhattisgarh cm भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल पर ब्राह्मण समाज की टिप्पणी को लेकर एफ.आई.आर. दर्ज हो चुकी है परंतु उनके ब्राह्मण समाज के प्रति घृणा भेदभाव और उनकी बोलचाल अभी भी कम नहीं हुई है जिससे ब्राम्हण समाज में नंद कुमार बघेल nandkumar baghel के प्रति आक्रोश दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
रविवार को ब्राह्मण समाज ने अग्रसेन चौक लाभांडी में chhattisgarh cm भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल का पुतला दहन किया।
नंद कुमार बघेल ने ढाई-ढाई साल मसले पर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कुटिल चाल चल रहे हैं टी.एस. बाबा राहुल गांधी को गुमराह कर रहे हैं नंद कुमार बघेल ने टी एस बाबा T.S. को आर. एस. एस. का आदमी करार दिया और उन्होंने यहां तक कह दी , की टी.एस. बाबा को राहुल गांधी को चाहिए कि उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दें ।
छत्तीसगढ़ न्यूज़ chhattisgarh news के लिए रोजाना विजिट करें " livechhattisgarh.com " और हर पल अपडेट रहें छत्तीसगढ़ की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से ।
Tags,
chhattisgarh news, छत्तीसगढ़ न्यूज़ chhattisgarh news,nandkumar baghel,chhattisgarh news live