चलिए रुक करते हैं भारत की कुछ सबसे गरीब राज्यों की ओर जहां सबसे ज्यादा गरीबी आज भी भारत में मौजूद है ऐसे में आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि भारत का सबसे गरीब राज्य कौन सा है ? bharat ka sabse garib rajya kaun sa hai !
भारत में अगर गरीबी की बात करें तो सबसे गरीब राज्यों में से एक झारखंड को माना जाता है तथा दूसरे नंबर पर आंकड़े के मुताबिक बिहार राज्य को गरीब राज्य माना जाता है झारखंड एक ऐसा राज्य है जहां पर 37% आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं हालांकि वर्तमान स्थिति में तेजी से विकास कर रही है इसके बाद मणिपुर राज्य भी गरीब राज्यों में से एक माना जाता है।
अलग-अलग साइटों पर भारत की गरीब राज्य bharat ka sabse garib rajya की आंकड़े अलग-अलग बताई गई है ऐसे में आप जरूर कंफ्यूज हो सकते हैं परंतु हम देश की हर राज्यों की अलग-अलग जीडीपी प्रतिशत के आधार पर राज्यों की आंकड़े प्रस्तुत कर रहे हैं जोकि वर्ष 2021 के आधार पर होगी।
यहां पर हम जीडीपी के आधार पर देश के कुछ गरीब राज्यों की आंकड़े प्रस्तुत कर रहे हैं :-
bharat ka sabse garib rajya
जीडीपी के आधार पर पहले नंबर पर छत्तीसगढ़ का आता है
1.छत्तीसगढ़G. D. P. Rs. 3.25 लाख करोड़ रुपए (50 बिलियन डॉलर)
छत्तीसगढ़ राज्य मध्य प्रदेश से अलग होने के पश्चात गरीब राज्यों में से दर्जा प्राप्त हुआ है यह राज्य सबसे गरीब राज्य की सूची में आता है आंकड़े के मुताबिक छत्तीसगढ़ का 37% जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं हालांकि छत्तीसगढ़ देश की आर्थिक योगदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जिससे कि यहां पर लोहा एवं स्टील कोयला से अत्यधिक आर्थिक लाभ प्राप्त होता है जो कि देश की विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है जिस कारण से यह गरीबी से जूझ रहा है क्योंकि कृषि आधारित उत्पादन का मूल्य बहुत ही कम होता है परंतु वर्ष 2018 से किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे धीरे धीरे किसानों की हालातों एवं राज्य की स्थिति में सुधार हो रही है।
2.झारखंड
G. D. P., Rs. 2.82 लाख करोड़ (43 बिलियन डालर)
छत्तीसगढ़ के बाद झारखंड देश का सबसे दूसरा गरीब राज्य माना गया है झारखंड सन 2000 से पहले बिहार का हिस्सा हुआ करता था यहां की गरीबी स्थिति 36.96% है झारखंड में साक्षरता की कमी एवं बच्चों में पोषण का औसत स्तर काफी कम है।
3.मणिपुर
G. D. P., 21066 करोड़ रुपये (3.2 बिलियन डॉलर)
मणिपुर राज्य पहाड़ों एवं जंगलों से घिरा हुआ खूबसूरती और मनोरम दृश्य का प्रदेश है परंतु यहां भी गरीबी पीछा नहीं छूटा है इस राज्य का गरीबी स्तर 36.89% है दूरसंचार की कमी और बिजली सड़कों की कमी भी पाई गई है।
4.अरुणाचल प्रदेश
G. D. P., 20259 करोड़ रुपये (3.0 बिलियन डालर)
अरुणाचल प्रदेश भारत के पूर्वोत्तर में बसा हुआ एक विशाल राज्य है आपको बता दें कि यह राज्य पहाड़ों में बसा हुआ है इसलिए यहां की सड़कें दूरसंचार बिजली की कमी पाई गई है यहां की अर्थव्यवस्था ज्यादातर कृषि पर निर्भर करती है इस राज्य की गरीबी स्तर 34.67% है।
5.बिहार
G. D. P. 5. , 15 लाख करोड़ (80 बिलियन डॉलर)
बिहार राज्य को बेरोजगारी के दृष्टि से अव्वल माना जाता है यहां के लोग प्रवासी मजदूर के रुप में दूसरे राज्य में जाकर रोजगार करते हैं यहां की आधी से ज्यादा आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं बिहार राज्य में कृषि प्रधान प्रदेश है ज्यादातर लोग कृषि से अपना जीवन यापन करते हैं इस राज्य का ग्रह बिस्तर 33.74 प्रतिशत के आसपास है।
6.ओडिशा
G. D. P., 4.43 लाख करोड़ (70 बिलियन डॉलर)
ओडिशा राज्य में ज्यादातर लोग पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति से आते हैं ओडिशा राज्य की बेरोजगारी का मुख्य कारण रोजगार का सृजन ना होना है ओडिशा की साक्षरता स्थल बहुत ही कम है जिसके वजह से 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी काम करने के लिए मजबूर है इस राज्य की गरीबी स्तर 32.59%है।
7.असम
G. D. P., 3.33 लाख करोड़ रुपये (51 बिलियन डॉलर)
भारत का पूर्वोत्तर हिस्से में बसा हुआ असम राज्य विकास से कोसों दूर है। यहां की जलवायु एवं वातावरण भी परिस्थिति के अनुकूल नहीं है जिसके वजह से आर्थिक प्रगति में औरत हो रही है इस राज्य की गरीबी स्तर लगभग 31.98% है।
8.मध्य प्रदेश
G. D. P., 14.08 लाख करोड़ रुपए (230 मिलियन डॉलर)
यह राज्य भारत के बीचो बीच बसा हुआ विशालकाय राज्य हैं यह भी गरीबी से अछूता नहीं रहा है यहां की गरीबी स्तर 31.65% है मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा अनुसूचित जनजाति के लोग निवास करते हैं यह राज्य आदिवासी लोगों के लिए भी जाना जाता है छत्तीसगढ़ की तरह ही मध्य प्रदेश में भी ज्यादातर लोग अजीब वर्क आजीविका के लिए वन संपदा पर निर्भर करते हैं इनके अलावा कृषि इन का मुख्य व्यवसाय है।
9.उत्तर प्रदेश
G. D. P., 14.89 लाख करोड़ (230 बिलियन डॉलर)
उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा प्रदेश होने के साथ-साथ गरीब प्रदेश भी है यह राज्य बिहार से सटा हुआ है उत्तर प्रदेश भी बिहार की तरह ही दूसरे राज्यों पर निर्भर करता है इस राज्य की गरीबी ही स्तर 29.43% है।
10.कर्नाटक
G. D. P. 14.08 लाख करोड़ (217 बिलियन डॉलर)
कर्नाटक प्रदेश भारत के दक्षिणी हिस्सों में बसा हुआ राज्य है कर्नाटक के लोग भी बेरोजगारी की समस्याओं से जूझ रहे हैं यहां की बच्चों में पोषण की कमी देखी जा सकती है कर्नाटक प्रदेश की गरीबी स्तर 20.91% के आसपास माना गया है।
यह जानकारी जीजी जीडीपी के आधार पर दिया गया है यदि जीडीपी के आधार पर माना जाए तो सबसे पहले गरीब राज्य का नाम अंडमान निकोबार दीप समूह का आना चाहिए इसकी जीडीपी रेट 6649 करोड़ रुपए है जबकि गरीब राज्य की सूची में छत्तीसगढ़ का नाम सबसे पहले आता है।
तो यह थी भारत का सबसे गरीब राज्य bharat ka sabse garib rajya का नाम यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट कर अपनी राय जरूर दे सकते हैं और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं ।
Tags,
bharat ka sabse garib rajya , भारत का सबसे गरीब राज्य कौन सा है,bharat ka sabse garib rajya kaun sa hai,