chhattisgarh news live. ग्राम पंचायत जिड़ार में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी 60 वा अवतरण दिवस मनाया गया साथ ही साथ जन्म दिवस के अवसर पर नारी सम्मान स्वरूप बुजुर्ग महिलाओं को वस्त्र एवं छतरी आदि भेंट किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री है भूपेश बघेल जी का जन्म 23 अगस्त 1961 को दुर्ग के एक कृषक परिवार में हुआ था. वह नंद कुमार बघेल और बिंदेश्वरी बघेल के पुत्र हैं। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी का जन्म एक किसान परिवार में पैदा होने के कारण ही कठिन परिश्रम, सही निर्णय लेने का सदगुण उन्हें बचपन से ही अपने पिता से सौगात के रूप में मिला।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को छत्तीसगढ़ीया मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते हैं उनके बोली-भाखा सहज सरल स्वभाव ने छत्तीसगढ़ वासियों का दिल जीत लिया है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के बनने के बाद लगातार किसान हितैषी योजना के क्रियान्वयन से प्रदेश के किसानों एवं गरीब मजदुरो को लाभ हुआ है।
माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के जन्म दिवस के साथ-साथ अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर सम्मानीय भोला जगत जी का भी जन्म दिन मनाया गया माननीय मुख्यमंत्री और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जी का अवतरण दिवस का संयोग निश्चित ही क्षेत्र एवं प्रदेश की विकास का संयोग है ।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यअतिथि गृह निर्माण मण्डल सदस्य सम्मानीय विनोद तिवारी ने सम्बोधित करते हुए कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के जन कल्याण कारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी.
1. नरवआ, गरुवा, घुरुवा, बारी
2. मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना
3.राजीव गांधी किसान न्याय योजना
4.गोधन न्याय योजना
5.पढ़ई तुंहर दुआर
और अनेकों जन हितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन होने से छत्तीसगढ़ के लोगों को आर्थिक लाभ पहुँचा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गृह निर्माण मण्डल सदस्य सम्मानीय विनोद तिवारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जनक ध्रुव जी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खेदुराम नेगी जी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष भोला जगत, श्री निरज ठाकुर वरीष्ठ कांग्रेस नेता, इस कार्यक्रम के नेतृत्व कर्ता ग्राम पंचायत जिड़ार सरपंच श्री मति दुलेश्वरी नागेश, सरपंच हरिस्चद ध्रुव जाड़ापदर, सरपंच संघ उपाध्यक्ष श्री मति डिगेश्वरी साण्डे देहारगुड़ा,सरपंच जिलेन नेगी भाठीगढ़, सरपंच श्री मति अंजुलता नागेश तुहामेटा, उपसरपंच नरेंद्र सिंहा, श्री सुंदरलाल कपील, श्री मति प्रियंका कपील, नेहाल सिंह नेताम, रामसिंह नागेश , सरपंच प्रतिनिधि लोकेशवर नागेश,लोकेश साण्डे,नोखेश्वर जगत कोटवार उपस्थित रहे ।
Tags,
bhupesh baghel birthday,chhattisgarh news live,मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी 60 वा जन्म दिवस, भुपेश बघेल जन्म दिवस,