छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव । बिती रात करीब 11:00 बजे ग्राम कोनारी के समीप जंगल से होते हुए रहवासी इलाके में जंगली हाथीयों के झुंड ने किसानों के फसल को बर्बाद किया।
हाथीयों के चिंघाड़ से ग्रामीण इलाकों में दहसत का माहौल बना हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि बिती रात करीब 11:00 बजे बोरीया पहाड़ी पर हाथीयों की चिंघाड़ाने की आवाज सुनाई दी ।
सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो गांव के समीप की हाथियों के झुंड की पग चिन्ह के साथ साथ उनके बीट शिनाख्त ग्रुप में दिखाई दी ग्राम कोनारी के मोहल्ला भरवा पारा जरहीडीह होते हुए जिड़ार हाई स्कूल के बगल में स्थित मक्का की फसल को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया है।
Tags,
konari, jangli hathi,gariaband news,