मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव।गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक से 6 किमी दूरी पर स्थित कमार जनजाति बाहुल्य पंचायत तुहामेटा (tuhameta) जहाँ पर मनरेगा अंतर्गत हो रहे वीकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे जिला लोकपाल श्री घनाराम साहु ।
ग्राम पंचायत तुहामेटा (tuhameta) मे लोकपाल श्री घनाराम साहु द्वारा मनरेगा के विभिन्न कार्यों जैसे गौठान , तालाब ,डबरी का निरीक्षण किया, जिसमें ग्राम पंचायत तुहामेटा (tuhameta) कार्य एजेंसी की सभी कार्यों को देखकर संतुष्ट हुये एवं तालाब एवं डबरी में मछली पालन को प्रोत्साहन , एवं मेड़ मे फलदार वृक्षारोपण कर हितग्राहियों की आय में वृद्धि करने हेतु हितग्राहियों को ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करने सरपंच अंजुलता नागेश एवं रोजगार सहायक चैन सिंह मरकाम को निर्देश दिया गया ।
जिला लोकपाल घना राम साहू के साथ उनके सहयोगी एवं जनपद पंचायत कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार कंवर एवं तकनीकी उपयांत्रीकी हीना नेताम मौजूद थे ।
Tags,
Tuhameta panchayat, lokpal ghanaram sahu,