छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव । मैनपुर थाने से 5 कीमी. दूर गढ़चिरौली मार्ग पर स्थित ग्राम जिड़ार मोटर साइकिल रिपेयरिंग स्टोर में बिती रात बदमाशों ने दो मोटरसाइकिल को आग 🔥 लगा दी गई, रिपेयरिंग स्टोर मैनपुर से कुल्हाड़ी घाट जाने वाली गढ़चिरौली मार्ग पर स्थित है ।
रिपेयरिंग स्टोर का मालिक ग्राम जिड़ार का ही भोजराज नागेश की है जो रेंट पर लिया है जहाँ हर रोज मोटरसाइकिल रिपेयरिंग किया जाता है रोज की तरह स्टोर में काम कर साम को दुकान बंद कर भोजराज नागेश अपने घर चला गया परंतु आज सुबह जब अपनी रिपेयरिंग स्टोर पर गया तो स्टोर की बाहर दो बाईक आग से जली हुई पडी़ दिखाई दी, रोज की तरह रिपेयरिंग के लिए आई हुई गाड़ी स्टोर के बाहर खडी़ रहती थी ।
एक टी.वी. एस एक्सल और दसरी एक्टिवा स्कूटी थी. स्टोर के बाहर जली हुई बाईक देखकर स्टोर मालिक भोजराज नागेश को बड़ा शौक लगा. टी. वी. एस एक्सल स्वयं की है और स्कूटी एक्टिवा ग्राम बुड़ार की है।
मोटर मेकेनिक भोजराज नागेश का अंदेशा यह है कि ये घटना किसी बदमाशों द्वारा द्वेष भावना से किया गया है।
Tags,
jidar motorcycle store,मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव,