कोरोना अपडेट्स । खबर कुछ उटपटांग सी है कोवीड वेक्सीन की दूसरी खुराक पस्चात एक शख्स के शरीर में अजीब सी चुम्बकीय शक्ति उत्पन्न हुई है. मामला महाराष्ट्र के नासिक जिले का है. बेहद ही हैरान कर देने वाली यह खबर वेक्सीनेशन पर शवालिया निशान खड़ा करता है।
नासिक के शिवाजी चौक इलाके में रहने वाले 71 वर्षीय अरविंद जगन्नाथ सोनार ने 2 जून को कोवीशील्ड की दोनों डोज पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने दावा किया कि उनके शरीर में यह पावर आई है। पहले तो उन्हें लगा था कि पसिने की वजह से यह चीजें के शरीर में चिपक रही है परंतु कई बार ऐसा होने से उनको आश्चर्य हुआ और इन सभी धातु उनके शरीर में चिपकने की वीडियो बनाई। सबूत के तौर पर स्वास्थ्य विभाग को वीडियो सौंपी गई।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मामले की जांच का आदेश दे दिये हैं। वीडियो देख डॉक्टर और अधिकारी भी हैरान हैं, अभी इस मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि वेक्सीन की वजह है या फिर मामला कुछ और ।
वीडियो देखें 👇