cg news live in hindi- hadlines
छत्तीसगढ़ । लाकडॉऊन के दौरान 10 तारीख यानि सोमवार से बीक्री शुरू होने जा रहा है कल शनिवार को छत्तीसगढ़ की आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मिडिया से ये बातें कही है कि सोमवार सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी सेवा शूरु की जायेगी।
आबकारी मंत्री ने जल्द ही आबकारी विभाग को यह निर्देश जारी कर सकते हैं . इसके लिए आबकारी विभाग तैयारी कर रही है कि शराब के शौकीन लोगों के घरों तक शराब होम डिलीवरी की जायेगी. शराब खरीदने के लिए उन्हें पहले पैसे पे करने होंगे तभी उनके घर तक शराब की बोतल पहुंचाया जा सकेगा।
आपको बता दे कि पूर्व सी एम डॉ रमन सिंह ने सरकार की इस फैसले पर अपनी ट्विटर पर लिखा है कि सरकार को शाबासी दीजिए ! कोरोना संकट में यह देश एवं प्रदेश की पहली सरकार है, जो शराब की होम डिलीवरी करेगी।
Tags,
cg news live in hindi,chhattisgarh news live,sharab sale in chhattisgarh,