कलेक्टर साहब ने पहले युवक का मोबाइल पटका फिर जड़ दिया थप्पड़ | मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव cg news live

कलेक्टर साहब ने पहले युवक का मोबाइल पटका फिर जड़ दिया थप्पड़ | मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव cg news live

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव । सोशल मीडिया पर एक कलेक्टर साहब की दबंगई भरा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जिलाधीश रणवीर शर्मा ने स्वास्थ्य चेकअप के लिए बाहर निकले एक युवक को बीच सड़क पर जलील करने की कोशिश की युवक का नाम सूरजपुर पुलिस के अनुसार अमन मित्तल 23 वर्ष बताया गया है । 

युवक ने डीएम साहब को कुछ कागज दिखाने की कोशिश की जा रही है जो उसकी चेकअप रिपोर्ट हो सकती है परंतु डीएम साहब कहां मानने वाले लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन मानते हुए उस युवक का पहले मोबाइल छीना और सड़क पर पटक दिया उसके पश्चात एक जोरदार तमाचा भी जड़ दिया और साथ में पुलिसकर्मियों को भी पीटने की आदेश कर दिया आप इस वीडियो फुटेज पर देख पाएंगे कि 2 पुलिसकर्मी कलेक्टर साहब के आदेश पर लाठी से पीटना भी शुरू कर दिया ।

सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुई तब प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच पड़ताल शुरू की बाद में कलेक्टर साहब ने अपनी इस व्यवहार के लिए माफी मांग ली है । 

Live video 👇

Tags,

cg news live in hindi,कलेक्टर साहब ने पहले युवक का मोबाइल पटका फिर जड़ दिया थप्पड़,मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल लाइव,छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव टीवी,छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव,chhattisgarh news live,live news in chhattisgarh,today,s news of chhattisgarh,