गरियाबंद । छत्तीसगढ़ राज्य में तेरह अन्य जिलों में लॉकडाऊन की समयावधि बढ़ा दी गई है परन्तु राहत की बात यह है कि गरियाबंद जिले में कुछ ढिलाई जरूर की गई है गरियाबंद जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि कल सुबह 6:00 बजे से आम नागरिकों की सुविधा लिए मेडिकल सुविधाओं के अलावा फल, सब्जी, अणडा, मछली, पोल्ट्री चीकन की दुकानें खुली रहेंगी जिसकी समयावधि दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा।
कलेक्टर आदेशानुसार 5 मई तक गरियाबंद जिले के सम्पूर्ण क्षेत्रों में धारा 144 लागू रहेगा दूसरे जिले से सिमायें पूरी तरह सिल रहेगा।
Tags,
Gariaband news, chhattisgarh news live,