मैनपुर। पुलिस थाना मैनपुर से महज 2 किलोमीटर 2 किलोमीटर दूर जाड़ा पदर ग्राम में सामाजिक कार्यक्रम विवाह उत्सव में लगभग रात 1:00 बजे विवाह नृत्य संगीत के दौरान मोबाइल के द्वारा इमेज कैप्चर करने के बात पर वाद विवाद कुछ लड़कों के साथ हुआ जिस पर उद्दल सिंह राठौर ने विवाद कर रहे लड़कों को कार्यक्रम स्थल से बाहर किया उसी दौरान शराब नशे के हालत में चारों शनकी युवक ने मिलकर उद्दल सिंह राठौर के पेट में चाकू भोंक दिया।
आपको बता दें पेट में धारदार चाकू लगने से पेट से अंतड़ी बाहर निकल आई जिससे मौके पर ही व्यक्ति का मौत हो गया।
चारों आरोपी ग्राम पंचायत जिड़ार आश्रित ग्राम जिड़ार के व्यक्ति हैं। घटना बिती रात 1:00 बजे की है मैनपुर पुलिस को सूचना मिलते हि आज सुबह चारों आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है।
टैग,
murder case jadapadar, jadapadar murder case