
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन समारोह हुआ सम्पन्न। kangress karyalay mainpur
मैनपुर । आज मैनपुर में ब्लाक कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री विनोद तीवारी ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय का होना क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की निदान हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। क्षेत्र की जनता अपनी समस्या कार्यालय को अवगत करायेगी जिससे सबंधित विभागों के द्वारा समस्या का हल कराई जावेगी।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति निरज ठाकुर जी, विषेश अतिथि प्रदेश महामंत्री विनोद तिवारी जी, आदिवासी कांग्रेस प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव जी, मैनपुर कांग्रेस कमेटी ब्लाक अध्यक्ष भोला जगत जी, अमलीपदर ब्लाक अध्यक्ष ललिता यादव जी, देवभोग ब्लाक अध्यक्ष भुपेन्द्र मांझी जी, जन्मेजय नेताम, कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष खेदुराम नेगी, टिकट सिंह कपिल, सोनवानी जी, नीरज ठाकुर जी, अरुण सोनवानी जी , युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल जी ,अजय बाजपाई जी व देवभोग ब्लाक युवा कांग्रेस भाई अध्यक्ष भविष्य प्रधान विधानसभा महासचिव वीरेंद्र ठाकुर ,नेयाल नेताम ,शाहिद मेमन ,सामंत शर्मा ,प्रेम नेताम , पंकज माझी ,शिवा जी राव हतिषचंद्र देवनसी अमरसिंग नागेश एवं सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Tags,
Kangress karyalay mainpur, Vinod Tiwari,
0 Response to "ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन समारोह हुआ सम्पन्न। kangress karyalay mainpur"
टिप्पणी पोस्ट करें