गरियाबंद। खबर सुनकर अचंभा जरूर होगी क्योंकि आश्चर्य की बात यह है कि मांग फागुन के महीने में महुआ का सीजन आता है परंतु कुछ ही महुआ के झाड़ियों में महुआ फूलने लगी है।
महुआ के झाड़ियों में एक-दो ही डंगालीयों में कहीं-कहीं ऐसी स्थिति दिखाई दे रही है जहां पर महुआ फूल (mahua full) लगने लगी है। अन्य मौसमी फल फूल जैसे आम आदि को बारहों माह फलते देखा होगा परंतु महुआ का फूल एक ही मौसम में देखने को मिलता है।
छत्तीसगढ़ में महुआ फूल (mahua full) और वृक्ष का खास महत्व है आदिवासी समुदाय के लोग जिसका उपयोग अपनी परंपरा एवं रिती रिवाज में करते हैं। महुआ फूल से अनेकों प्रकार की मिष्ठान बनाए जाते हैं एवं इसे भोज्य पदार्थ के रूप में भी लोग ग्रहण करते हैं। लेकिन बेमौसम महुआ का फूल वृक्ष में दिखाई देना बड़ी आश्चर्य की बात है।