मैनपुर। पुलिस विभाग मैनपुर द्वारा क्षेत्र के हर पंचायत में क्रिकेट टीम के युवाओं को मुक्त क्रिकेट सामग्री का वितरण किया जा रहा है इसी बीच मैनपुर तहसील मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत तुहामेटा क्रिकेट प्रेमी युवाओं को मुफ्त क्रिकेट सामग्री प्रदान कर युवाओं का उत्साह बढ़ाया।
आपको बता दें कि गरियाबंद जिले में जब से नया पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल आने के पश्चात लगातार जन हितैषी कार्य में जुटे हुए हैं यह पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल जी का पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी कई बेसहारे लोगों का सहारा बना है।
ग्रामपंचायत तुहामेटा सहित मैनपुर क्षेत्र के अनेकों ग्राम पंचायत में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मैनपुर पुलिस विभाग ने युवाओं के प्रोत्साहन हेतु खेल प्रतिभा को छत्तीसगढ़ में आगे लाने के प्रयास जारी है और इसी वजह है कि उनके निर्देशन में क्रिकेट प्रेमियों के लिए खेल सामग्री निशुल्क भेंट की जा रही है।
आज ग्रामपंचायत तुहामेटा में "देशी युवा क्रिकेट क्लब" टीम को मैनपुर थाना से ए.एस. आई. निषाद एवं उनके सहयोगी सिफाई द्वारा क्रिकेट सामग्री प्रदान की गई जिसमें पंचायत के उपसरपंच श्रीमती धरमीन बाई सोरी, सरपंच प्रतिनिधि लोकेश नागेश जी, पंच श्री खोलूराम कोमर्रा जी,ग्राम प्रमुख श्री केशव राम मरकाम, पंच श्री मति लाजवंतीन बाई नेताम, तथा "देशी युवा क्रिकेट क्लब"के टीम विजय कुमार, पन्ना लाल यादव, अमित मरकाम,सुनिल यादव, लाल सिंह मरकाम,पालेश्वर मरकाम,लक्ष्मण मरकाम,जीवेश मरकाम, हितेश मरकाम, उमेंद्र बघेल, टिकेश्वर नेताम, मनोहर मरकाम, उमेंद्र मरकाम,निराम नागेश, खेरेश्वर नागेश,पालेश्वर मरकाम,कुमेश कोमर्रा,हरिश मरकाम, उपस्थित थे।