मैनपुर।53.41 लाख (तीरपन लाख इकतालीस हजार) रुपए की लागत में तुहामेटा से कोनारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 1.15 किलोमीटर तक बनी सड़क अब जगह जगह तारकोल (डामर) उखड़ने से गड्ढे में तब्दील हो रही है।
आपको बता दें कि गरियाबंद जिले अंतर्गत ब्लाक मुख्यालय मैनपुर से महज 6 किमी दूर तुहामेटा से कोनारी पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी सड़क पिछले तीन साल से सड़क का हालत खराब हो रही है , सड़क पर बिछाये गये तारकोल का कुछ ही वर्षों में उखड़ जाना गुणवत्ता हिन सड़क निर्माण को दर्शाती है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण हेतु "गुप्ता कंस्ट्रक्शन कंपनी रायगढ़" को निर्माण हेतु ठेके पर दिया गया था। परंतु गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण किए जाने पर कुछ ही वर्षों में सड़क उखड़ने लगी है। बावजूद क्रियान्वयन एजेंसी और ठेकेदार द्वारा समय पर मरम्मत न कराए जाने पर लोगों में सड़क की जर्जर हालत को लेकर बेहद ही आक्रोश है।
आपको बता दें कि गरियाबंद जिले अंतर्गत ब्लाक मुख्यालय मैनपुर से महज 6 किमी दूर तुहामेटा से कोनारी पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी सड़क पिछले तीन साल से सड़क का हालत खराब हो रही है , सड़क पर बिछाये गये तारकोल का कुछ ही वर्षों में उखड़ जाना गुणवत्ता हिन सड़क निर्माण को दर्शाती है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण हेतु "गुप्ता कंस्ट्रक्शन कंपनी रायगढ़" को निर्माण हेतु ठेके पर दिया गया था। परंतु गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण किए जाने पर कुछ ही वर्षों में सड़क उखड़ने लगी है। बावजूद क्रियान्वयन एजेंसी और ठेकेदार द्वारा समय पर मरम्मत न कराए जाने पर लोगों में सड़क की जर्जर हालत को लेकर बेहद ही आक्रोश है।