मैनपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना "गड़बो नवा छत्तीसगढ़" गोधन न्याय योजना अंतर्गत ग्रामपंचायत दोहा मेहता में हाल ही में गठान का निर्माण कार्य जारी है। गोधन न्याय योजना अंतर्गत किसानों को लाभ पहुंचाने हेतु सरकार की (godhan nyay yojana) योजना को फलीभूत करने क्षेत्र की विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम के मुख्य अतिथि में आज गोबर खरीदी का शुभारंभ किया गया।
आपको बता दें कि गोबर खरीदी "गो धन योजना"को सफल बनाने पंचायत के स्व सहायता समूह की महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और सभी अपने अपने घर से गोबर बेचने गौठान में उपस्थित हुए।
रिमझिम होती बारिश के दौरान भी लोग गोबर बेचने गोठान में पहुंचे और गोदान न्याय योजना सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिए। शुभारंभ के दिन ही गोठान में (277 किलो) 2 क्विनटल 70 किलो की कुल गोबर खरीदी हुई।
गोबर खरीदी गोधन न्याय योजना को सफल बनाने मुख्य अतिथि लोकेश्वरी नेताम,अमृतपाल नागेश,उपसरपंच धरमीन बाई सोरी,सरपंच प्रतिनिधि लोकेश नागेश,खोलूराम कोमर्रा,केशव राम मरकाम, हितेश्वर नागेश, रोजगार सहायक चैन सिंह मरकाम,रामलाल नेताम स्व सहायता समूह अध्यक्ष श्रीमती लीला बाई मरकाम एवं अन्य ग्रामीण शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए