मैनपुर। गरियाबंद जिले से 45 किलोमीटर सुदूर अंचल ग्राम तुहामेटा में राहुल गांधी विचार मंच ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री रामलाल नेताम के नेतृत्व में राहुल गांधी विचार मंच स्थापना दिवस मनाया गया।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत तुहामेटा विशेष कमार जनजाति के लोग निवासरत हैं और इन्हीं कमार जाति में से चुनकर आए श्री रामलाल नेताम राजीव गांधी विचार मंच के जिला अध्यक्ष के साथ सैकड़ों ग्रामीण राजीव गांधी विचार मंच की स्थापना दिवस मनाने के लिए उपस्थित हुए।
श्री रामलाल नेताम ने बताया की हमारी विशेष पिछड़ी कमार जाति के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी ने कई अनेक सारी योजनाएं लागू की जिससे हमारी दशा और दिशा दोनों में सुधार आई है। कांग्रेस पार्टी ने देश के गरीबों के लिए काम करते हुए अनेक नेताओं के बलिदान दिए हैं जिसको हम कभी नहीं भुलेंगे।
उन्होंने यह भी कहा की हम प्रधानमंत्री की कुर्सी पर राहुल गांधी को देखना चाहते हैं क्योंकि हमारे पूर्वजों की स्थिति पहले बहुत दयनीय हुआ करती थी हमारी रहन-सहन वेशभूषा सभी चीजों में कांग्रेस पार्टी की गरीबी उन्मूलन कारी नीतियों की वजह से सुधार आई है।
श्री रामलाल नेताम ने कांग्रेस पार्टी की कमार जनजाति के लिए उन्मूलन कारी नीतियों के बारे में उपस्थित लोगों को बताते हुए आग्रह किया कि हम मिलकर कांग्रेस पार्टी के लिए काम करेंगे निश्चित ही राहुल गांधी प्रधानमंत्री के पद पर पदस्थ इन होंगे और सबका विकास करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राहुल गांधी विचार मंच के जिला अध्यक्ष रामलाल नेताम एवं लोकेश्वर नागेश ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सचिव, श्यामलाल नेताम, कृष्णा मरकाम, घासीराम सोरी, जय किशन यादव, लालसर विश्वकर्मा, टोकेश्वर मकाम, लाल सिंह मरकाम, पालेश्वर मरकाम उपस्थित रहे।
Tags
Rahul gandhi vichar manch sthapna divas, ramlal netam,tuhameta,news in chhattisgarh in hindi, chhattisgarh news in hindi, hindi news from chhattisgarh, hindi news of chhattisgarh, live news in chhattisgarh,live chhattisgarh news