मैनपुर। मैनपुर विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आई है मैनपुर से जिड़ार की ओर जाने वाली गढ़चिरौली मार्ग पर विद्युत विभाग के सामने ही 11 केवी विद्युत तार पोल नीचे से टूटा हुआ तारों से लटक रहा है।
11 केवी तार की पोल विद्युत विभाग कि सामने रोड किनारे पर ही टूटी हुई है जोकि सड़क पर आने जाने वाले लोगों पर खतरा मंडरा रही है। यह पोल कभी भी गिर सकती हैं और लोगों की जान ले सकती है क्योंकि आप जानते हैं की विद्युत करंट कि इलेवन के.वी. की चपेट से कोई बच नहीं सकता।
यह पोल हल्का तिरछा खड़ी दिखाई देगा परंतु गौर से देखने पर पोल नीचे से टुटा हुआ है जो किसी भी क्षण तेज हवा या आंधी तूफान से गिर सकता है।