मैनपुर।तहसील मुख्यालय मैनपुर से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे रोड किनारे अतिक्रमण करने वालों को एक सप्ताह पूर्व मैनपुर तहसील कार्यालय द्वारा नोटिस जारी किया गया था।
आपको बता दें कि नेशनल हाईवे किनारे रोजगार धंधे करने वाले सभी व्यापारियों को रोड़ से 12 मीटर जगह ख़ाली करने का नोटिस दिया गया है, जिसके परिपालन में सभी अपने ठेले एवं छत की सामान को निकाल कर जगह ख़ाली किए हैं।
अब साप्ताहिक बाजार मैनपुर के दिन भी रोड किनारे कोई व्यापारी अपना धंधा नहीं चला पाएंगे।, सुरक्षा के लिहाज से यह कदम बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि साप्ताहिक बाजार के दिन रोड किनारे लोग खरीददारी करते थे जिसके वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम जैसी समस्या होती थी।
मैनपुर क्षेत्र के आसपास के लोग ठेले चौपाटी कर अपना रोजी-रोटी चलाते थे ऐसे लोगों के लिए थोड़ी मुश्किल भरी बात जरुर है क्योंकि अब वे वेरोजगार होकर भटकने को मजबुर हैं।